About environmental pollution in hindi. पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध 2022-10-15

About environmental pollution in hindi Rating: 9,8/10 1051 reviews

पर्यावरण प्रदूषण एक ऐसा समस्या है जो विश्व के हर भाग में हो रहा है। हमारी प्रकृति और जीवन में सुखदायक बदलाव लाने वाले प्रक्रियाओं के कारण यह हो रहा है। हमारे समाज में जहां तक विकास है, वहां तक प्रदूषण भी हो रहा है। विश्व के हर भाग में यह हो रहा है, लेकिन अधिकांश देशों में यह अधिक हो रहा है। यह हमारी स्वास्थ्य, जीवन, और प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाला है।

प्रदूषण के कारण होने वाली समस्याएं विश्व की समस्याओं में से एक हैं। यह हमारे जीवन में बहुत ही अहम हैं। यह हमारी स्वास्थ्य, जीवन और प्रकृति को नुकसान

ENVIRONMENTAL POLLUTION ESSAY IN HINDI 250 & 500 WORLD

about environmental pollution in hindi

Meanings of environmental terms. Massachusetts Institute of Technology Press. Atmospheric Environment 1967 Elsevier 6 8 : 579—580. मृदाप्रदूषण: भारतमेंऔद्योगिकक्षेत्रकेरूपमेंएकशानदारवृद्धिदेखीजारहीहै।परिणामस्वरूपदेशकेसभीहिस्सोंमेंमृदाप्रदूषणएकप्रमुखचिंताकाविषयबनरहाहै।मृदाप्रदूषणकृषिउत्पादकता, खाद्यसुरक्षाऔरमानवस्वास्थ्यकेलिएएकखतरनाकखतराबनगयाहै।उपजाऊभूमिकाक्षेत्रबेहतरउत्पादनप्राप्तकरनेकेलिएरसायनोंकेउपयोगसेहरगुजरतेदिनखराबहोरहाहै। भारतमेंशहरोंकेविकासनेमिट्टीकाउपयोगनगरपालिकाकेकचरेकीसततमात्राकेलिएएकसिंककेरूपमेंकियाहै।देशकेआईटीहबकहेजानेवालेबेंगलूरुऔरचेन्नईजैसेशहरोंमेंडंपयार्डमेंबड़ीमात्रामेंई-कचरेकेढेरलगेहैं।शहरोंकेबाहरीइलाकेमेंडंपिंगग्राउंडकेरूपमेंबड़ीमात्रामेंभूमिबर्बादहोगईहै।इनडंपिंगग्राउंडकोमवेशियोंकेलिएचारागाहकेरूपमेंदेखाजासकताहैजिसकेपरिणामस्वरूपकईस्वास्थ्यखतरेहोसकतेहैं। 3. जीवाश्मईंधनदहन: जीवाश्मोंकेईंधनोंकालगातारदहनकार्बनमोनोऑक्साइडजैसीविषैलीगैसोंकेमाध्यमसेमिट्टी, हवाऔरपानीकेप्रदूषणकास्रोतहै। 7. एसबेस्टस कण एस्बेस्टॉसिस नामक रोग 5.


Next

Environmental Pollution in Hindi: जानें पर्यावरण प्रदुषण के क्या हैं मुख्य कारक

about environmental pollution in hindi

पर्यावरण प्रदूषित होना अर्थात जल, वायु, मिट्टी का प्रदूषित होना। प्रकृति से मिले इन अनमोल चीजों को मनुष्य की लापरवाही और स्वार्थ के लिए प्रदूषित किया जा रहा है, जिसका प्रभाव सीधे तोर पे पेड़ पौधें, जानवर और हम इंसानो पर हीं पड़ रहा है। Environment pollution essay in Hindi जल वायु का दूषित होना, मिट्टी को दूषित करना, हमारे जीवन चक्र पर बुरा असर करता है। पर्यावरण प्रदुषण की घातक प्रहार सीधे मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जहाँ जल प्रदुषण से कई तरह की skin diseases और प्रदूषित पानी पिने से कई तरह की पेट की बीमारी से मनुष्य को जूझना पड़ रहा है। वहीँ दूसरी और प्रदूषित मिट्टी से उपजाऊ फल सब्जी और अनाज से हमे वो Environment pollution essay in Hindi पर्यावरण प्रदुषण पर निवंध। हवा में मौजूद वायु के कण धूल मिट्टी जब आपस में मिल जाते हैं। जिसके कारण हमें ना तो शुद्ध हवा मिल पाती है, और ना ही हम स्वच्छ रूप से सांस ले पाते हैं। यह सभी हवा में मौजूद धूल के कण प्रदूषण के कारण बनते हैं, जिससे हमारे शरीर को बहुत सारी बीमारी का सामना करना पड़ता है। पर्यावरण प्रदूषण आज विभिन्न प्रकार से हमारे शरीर को क्षति पहुंचाता रहा है। इनमें प्लास्टिक को जलना प्लास्टिक को कूड़े के ढेर के रूप में जमा करना। भारी मात्रा में प्लास्टिक का इस्तेमाल करना इससे भी पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है। और इससे होने वाले नुकसान बहुत ही घातक साबित होते हैं। जो हमें और हमारे आने वाले भविष्य के लिए एक बहुत ही चिंताजनक बात है। लाखों की संख्या में वाहनों का रोज सड़को पर चलन जारी है। जिस से निकलने वाले धुएं पर्यावरण प्रदूषण को और भी बढ़ावा देते हैं। पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाते है। हमने हमारे इस खूबसूरत से पर्यावरण को अपने सुख और आराम के लिए काफी हद तक बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज पर्यावरण प्रदूषण को हम सबको मिलकर ही कम करना होगा। ताकि हमारे आज के जीवन और हमारे आने वाले भविष्य में हमे एक सुरक्षित पर्यावरण मिल सके। जिसमें हम खुलकर सांस ले सकें और प्रदूषण मुक्त हवाओं का आनंद ले सके। पर्यावरण प्रदूषण के मुख्य कारण। 1 अत्यधिक मात्रा में पेड़ों की कटाई करना। 2 सड़कों पर गाड़ियों का बेवजह चलना। 3 बड़ी बड़ी चिमनियों से जहरीली गैसों का निकलना। 4 प्लास्टिक को जलाना। 5 फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं। 6 जहां-तहां कूड़ा कचरा फैलाना। पर्यावरण प्रदूषण को कैसे कम किया जा सकता है? रेडियोधर्मी-प्रदूषण- परमाणु शक्ति उत्पादन केन्द्रों और परमाणविक परीक्षणों से जल, वायु तथा पृथ्वी का प्रदूषण होता है जो आज की पीढ़ी के लिए ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी हानिकारक सिद्ध होगा। विस्फोट के स्थान पर तापक्रम इतना अधिक हो जाता है कि धातु तक पिघल जाती है। एक विस्फोट के समय रेडियोधर्मी पदार्थ वायुमण्डल की बाह्य परतों में प्रवेश कर जाते हैं जहाँ पर ये ठण्डे होकर संघनित अवस्था में बूंदों का रूप ले लेते हैं और बाद में ठोस अवस्था में बहुत छोटे-छोटे धूल के कणों के रूप में वायु में फैलते रहते हैं और वायु के झोकों के साथ समस्त संसार में फैल जाते हैं। द्वितीय महायुद्ध में नागासाकी तथा हिरोशिमा में हुए परमाणु बम के विस्फोट से अनेक मनुष्य अपंग हो गये थे। इतना ही नहीं, जापान की भावी सन्तति भी अनेक प्रकार के रोगों से ग्रस्त हो गयी। 4. जलप्रदूषण: भारतमें, हमजलप्रदूषणकेलिएनएनहींहैं।कृषिदेशकेलिएप्रमुखआवश्यकताहैऔरजाहिरतौरपरजलवायुपरपर्यावरणीयप्रभावनेमानसूनकोबुरीतरहप्रभावितकियाहै।उद्योगोंसेआनेवालेजहरीलेरसायनों, जैसेधातुओंसहितअपशिष्टकीभारीमात्राकोनदियोंऔरजल-निकायोंमेंडंपकियाजाताहै। भारतमेंजलप्रदूषणकासबसेबड़ास्रोतअनुपचारितमलजलहै।भारतमेंकुछगाँवअभीभीखुलेमेंशौचकाअभ्यासकरतेहैंजोपासकेजलनिकायोंकोप्रदूषितकरताहै।गंगाऔरयमुनाकोदुनियाकीसबसेप्रदूषित 10 नदियोंमेंशुमारकियाजाताहै। 4. अभिगमन तिथि 4 अगस्त 2014. Journal of Environmental Quality 26: 581—589. क्लोरीन आँख , नाक , गले में जलन , आँखों में सूजन तथा खाँसी की बीमारी 3. अभिगमन तिथि 22 अक्तूबर 2015.

Next

Environment pollution in hindi

about environmental pollution in hindi

धूलकण एलर्जी , साँस के रोग , रेत की अधिकता से सिलकोसिस नामक रोग 4. अभिगमन तिथि 22 अगस्त 2014. पर्यावरणप्रदूषणतबहोताहैजबमानवगतिविधियाँपर्यावरणमेंप्रदूषणकापरिचयदेतीहैं, जिससेदिनचर्याकीप्रक्रियाबाधितहोतीहै, जिससेपर्यावरणमेंअपरिवर्तनीयपरिवर्तनहोतेहैं।प्रदूषणफैलानेवालेएजेंटोंकोप्रदूषककहाजाताहै।प्रदूषकपदार्थप्रकृतिमेंहोनेवालेपदार्थहैंयाबाहरीमानवगतिविधियोंकेकारणबनाएजातेहैं।प्रदूषकभीपर्यावरणमेंऊर्जाकीकमीकेरूपहोसकतेहैं।प्रदूषकोंऔरपर्यावरणकेघटकोंमेंहोनेवालेप्रदूषणकेआधारपर, पर्यावरणप्रदूषणकोनिम्नानुसारवर्गीकृतकियाजासकताहै: 1. Pollution in Hindi , Essay on pollution in Hindi, essay on environmental pollution,pollution in Hindi essay,what is pollution in Hindi , about pollution in Hindi , definition of pollution in Hindi, Paryavaran Pradushan E nvironmental Pollution , प्रदूषण के प्रकार: T ypes of Pollution in Hindi, Types of environmental pollution ,types of environmental pollution,environmental pollution in Hindi , प्रदूषण के दुष्परिणाम Side effects of pollution in Hindi के बारे में जाना है।. अभिगमन तिथि 22 अक्तूबर 2015.

Next

Environment pollution essay in Hindi

about environmental pollution in hindi

अभिगमन तिथि 22 अक्तूबर 2015. . ध्वनि प्रदषण- अनेक प्रकार के वाहन, मोटरकार, बस जेट विमान टैक्टर आदि तथा लाउडस्पीकर बाजे एवं कारखानों के सायरन, मशीनों की आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है। ध्वनि की लहरें जीवधारियों की क्रियाओं पर प्रभाव डालती हैं।. What is Pollution and Its Types? औद्योगिकगतिविधियाँ: दुनियाभरकेउद्योग, भलेहीवेसंपन्नताऔरसमृद्धिलाएहों, पारिस्थितिकसंतुलनमेंलगातारगड़बड़ीहुईहैऔरजीवमंडलकीजांचकीहै।प्रयोगोंकागिरना, धुएंकागुबार, औद्योगिकअपशिष्टऔरघूमतीहुईगैसेंपानीऔरहवादोनोंकोदूषित, प्रदूषितकरनेकेलिएएकनिरंतरखतराहैं। औद्योगिककचरेकाअनुचितनिपटानजलऔरमृदाप्रदूषणदोनोंकास्रोतबनगयाहै।विभिन्नउद्योगोंसेनिकलनेवालेरासायनिकअपशिष्टनदियों, झीलों, समुद्रोंऔरधुएंकेछोड़ेजानेकेमाध्यमसेमिट्टीऔरहवामेंप्रदूषणकाकारणबनसकतेहैं। 2. कार्बन डाइ ऑक्साइड 0. पर्यावरण प्रदूषण आज विभिन्न घातक स्वरूपों में विद्यमान है जो मानव सभ्यता के अस्तित्व को चुनौती दे रहा है। स्थिति यहाँ तक आ गई है कि सृष्टि का भविष्य संकटग्रस्त है। पर्यावरण प्रदूषण के प्रमुख स्वरूप निम्न प्रकार हैं- 1. अथवा प्रदूषण क्या है? Best World History Books of All Time in Hindi.

Next

पर्यावरणीय प्रदूषण (Environmental Pollution)

about environmental pollution in hindi

इसका सीधा उत्तर है- बिलकुल नहीं, क्योंकि कोई भी विनाश का रास्ता सही नहीं होता है। प्रदुषण के कारण कई प्रकार की बीमारियों से पुरे विश्व भर के लोगों को सहना पड़ रहा है। इनमें से कुछ मुख्य बीमारियाँ और स्वास्थ से जुडी मुश्किलें पैदा हो रही हैं — टाइफाइड, डायरिया, उलटी आना, लीवर में इन्फेक्शन होना, साँस से जुडी दिक्कतें आना, योन शक्ति में कमी आना, थाइरोइड की समस्या, आँखों में जलन, कैंसर, ब्लड प्रेशर, और ध्वनि प्रदुषण के कारण गर्भपात। जो भी सामान आज के दिन में हम खाते हैं, पीते हैं सब कुछ प्रदुषण की चपेट में आ चूका है। हर चीज दूषित हो चूका है जिसके कारण कई लाइलाज बीमारियां फ़ैल चुकी हैं। जल को प्रदूषित करने के कारण अब पीने का पानी भी पृथ्वी पर बहुत कम बच गया है। आंकड़ों के अनुसार पृथ्वी पर 71 प्रतिशत जल है परन्तु उसमें से मात्र 1 प्रतिशत पानी ही पीने लायक है। लोगों को कपडे धोने, खाना पकाने और खेती किसानी के लिए भी पानी का देखकर उपयोग करना चाहिए। ज्यादातर कारखाने ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में निर्माण किये गए हैं जिसके कारण टी बी, अस्थमा, और ह्रदय से जुडी बीमारियों से लोगों को भुगतना पड़ रहा है। भूमि या मिट्टी प्रदुषण के कारण अब भूजल भी भारी मात्रा में दूषित हो चूका है। वैज्ञानिकों का मानना है हम मनुष्य स्वयं के बनाये हुए सामूहिक विनाश के वातावरण में जी रहे हैं। पढ़ें : पर्यावरण प्रदुषण का समाधान How to control Environmental Pollution? वाहन: डीजलऔरपेट्रोलकाउपयोगकरनेवालेवाहनधूम्रपानकरतेहैंऔरकोयलेकोपकानेसेजोधुआंनिकलताहैवहहमारेपर्यावरणकोप्रदूषितकरताहै।सड़कोंपरवाहनोंकीसंख्यामेंतेजीसेवृद्धिनेकेवलधुएंकेउत्सर्जनकोसहायताप्रदानकीहै, जबरिलीजहोतीहैऔरअंततःहवाकेसाथमिश्रितहोतीहैजिसेहमसांसलेतेहैं।इनविभिन्नवाहनोंकाधुआंकाफीहानिकारकहैऔरवायुप्रदूषणकाप्राथमिककारणहै।ध्वनिप्रदूषणउत्पन्नकरनेवालेइनवाहनोंसेआवाज़ोंकाजोखिमभीहै। 4. हमने इस पोस्ट प्रदूषण किसे कहते हैं? वायुप्रदूषण: नईदिल्ली, भारतकीराजधानी, नेहालहीमेंवैश्विकसुर्खियांबनाईंजबयहपृथ्वीपरशीर्ष 10 सबसेप्रदूषितस्थानोंमेंबदलगया।भारतकेसर्वोच्चन्यायालयनेदिल्लीमेंपुरानेपेट्रोलऔरडीजलवाहनोंपरप्रतिबंधलगादियाहै।सरकारद्वाराउद्योगोंसेप्रदूषितउत्सर्जनकाप्रबंधनकरनेऔरवैकल्पिकयातायाततंत्रकाउपयोगकरनेकेकईप्रयासोंकेबावजूद, वायुकीस्थितिलगातारबिगड़तीजारहीहै। वायुप्रदूषणकेप्रमुखस्रोतयातायात, बिजलीसंयंत्र, उद्योग, अपशिष्टजलाना, लकड़ीऔरलकड़ीकाकोयलाकाउपयोगकरनाहै।ग्रीनहाउसगैसोंकाउत्सर्जनहवामेंजहरीलेतत्वोंकीएकाग्रताकेलिएएकवास्तविकसमयकाखतराहै। 2. आज के इस लेख में हमने पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध Essay on Environment Pollution in Hindi प्रकाशित है। जिसे विद्यार्थी 100, 300, 500, 700, 900 शब्दों में अपने ज़रुरत अनुसार लिख कर मदद ले सकते हैं। आप सभी जानते हो कि, हमारा पर्यावरण कितना प्रदूषित हो रहा है। जिसके कारण हमें अनेक प्रकार की बीमारियों और तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। आज इस आर्टिकल में हमने आपको पर्यावरण प्रदूषण के बारे में तथा इसे रोकने के उपाय बताया है। प्रस्तावना Introduction पर्यावरण प्रदूषण का अर्थ होता है पर्यावरण का विनाश। आज के दिन में पर्यावरण प्रदूषण हमारे लिए एक अभिशाप बन गया है। प्रदूषण का अर्थ क्या होता है? अधिक तेज ध्वनि से मनुष्य की सुनने की शक्ति में कमी होती है, उसे नींद ठीक प्रकार से नहीं आती है और नाड़ी संस्थान सम्बन्धी एवं अनिद्रा का रोग उत्पन्न हो जाता है, यहाँ तक कि कभी-कभी पागलपन का रोग भी उत्पन्न हो जाता है। कुछ ध्वनियाँ छोटे-छोटे कीटाणुओं को नष्ट कर देती हैं, परिणामत: अनेक पदार्थों का प्राकृतिक रूप से परिपोषण नहीं हो पाता है। 5. Environmental Pollution in Hindi तो इसका उत्तर यह हैं जब पर्यावरण में कोई भी पदार्थ कि मात्र सामान्य से अधिक हो जाती हैं तब वह पर्यावरण को दूषित करने का काम करता हैं। ऐसे में उसे प्रदूषण कहा जाता हैं। नदियों का पानी दूषित हो जाता हैं तब वह मानव उपयोग के लिए असुरक्षित होता हैं, अधिक धुआं व धुल के कारण हमारे आसपास कि वायु दूषित हो जाती है उसे वायु प्रदूषण कहते हैं। वायु के दूषित होने से स्वांस लेने में परेशानी होने लगती हैं। आप जानते होंगे कि फैक्ट्रियों और चिमनियों के धुंए के कारण वायु में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता हैं। उद्योगों के कारण मृदा भी प्रदूषित होती है, इसके अलावा ध्वनि भी वातावरण को दूषित करने का काम करती है। प्रदूषक क्या होता है? कार्बन मोनो ऑक्साइड रक्त के हीमोग्लोबिन से मिलकर विषैला पदार्थ कार्बाक्सीहीमोग्लोबिन बनता है तथा अनेक व्याधियां पैदा करता है। 2. भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स. आपके मन में यह सवाल जरुर आता होगा कि प्रदूषण का अर्थ क्या हैं? The Heart of Environmentalism. लेड कण लेड विषाक्तता तथा.

Next

पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

about environmental pollution in hindi

Environmental Justice and Environmentalism. प्रदूषण को कम करने के कुछ उपाय निम्नलिखित है। १- हमें पेड़ों की कटाई कम करनी होगी। २- वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करना होगा। ३-हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। ४-नदी नालियों में जमे कचरे को साफ करना चाहिए। ५- खेतो में परली को सही तरीके से जलाना चाहिए। निष्कर्ष पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और एक सूंदर और स्वच्छ वातावरण तैयार करने के लिए हम मनुष्य को जागरूक रहना होगा। पृथ्वी को प्रदुषण मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए सभी नियमो को शक्ति से पालन करना होगा। ब्यक्तिगत रूप से हर वो कार्य को कम करना होगा जिस से पर्यावरण को नुकसान होता हो। आशा करते हैं आप को हमारा यह लेख पर्यावरण प्रदुषण पर निवंध Environment pollution essay in Hindi अच्छा लगा होगा। आप हमे कमेंट करें और इस लेख को social media में जरूर शेयर करें।. जनसंख्याअतिवृद्धि: विकासशीलदेशोंमेंतेजीसेजनसंख्यामेंवृद्धिहुईहै, कब्जे, बुनियादीभोजनऔरआश्रयकीमांगबढ़रहीहै।उच्चमांगकेकारण, जनसंख्याकीबढ़तीमांगकोपूराकरनेमेंमददकरनेकेलिएवनोंकीकटाईतेजहोगईहै। 6. अभिगमन तिथि 4 अगस्त 2014. जल प्रदूषण- सभी जीवधारियों के लिए जल बहुत महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। जल में अनेक प्रकार के खनिज तत्त्व, कार्बनिक-अकार्बनिक पदार्थ तथा गैसें घुली रहती हैं। यदि जल में ये पदार्थ आवश्यकता से अधिक मात्रा में एकत्रित हो जाते हैं जो साधारणतया जल में उपस्थित नहीं होते हैं तो जल प्रदूषित होकर हानिकारक हो जाता है और प्रदूषित जल कहलाता है। 3.

Next

पर्यावरण प्रदूषण (Environment Pollution)

about environmental pollution in hindi

वायु प्रदूषण- वायुमण्डल में विभिन्न प्रकार की गैसें एक विशेष अनुपात में उपस्थित रहती हैं। श्वांस द्वारा हम ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते रहते हैं। हरे पौधे प्रकाश की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन निष्कासित करते रहते हैं। इससे वातावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का सन्तुलन बना रहता है। मनुष्य अपनी आवश्यकता के लिए वनों को काटता है, परिणामत: वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही है। मिलों की चिमनियों से निकलने वाले धुएँ के कारण वातावरण में विभिन्न प्रकार की हानिकारक गैसें बढ़ती जा रही हैं। औद्योगिक चिमनियों से निष्कासित सल्फर डाइऑक्साइड गैस का प्रदूषकों में प्रमुख स्थान है। इसके प्रभाव से पत्तियों के किनारे और नसों के मध्य का भाग सूख जाता है। वायु प्रदूषण से मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे श्वसन सम्बन्धी बहुत-से रोग हो जाते हैं। इनमें फेफड़ों का कैंसर, दमा और फेफड़ों से सम्बन्धित दूसरे रोग सम्मिलित हैं। 2. मानव की विकास सम्बन्धी गतिविधियाँ जैसे भवन निर्माण, यातायात और निर्माण न केवल प्राकृतिक संसाधनों को घटाती है बल्कि इतना कूड़ा-कर्कट अपशिष्ट भी उत्पन्न करती हैं जिससे वायु, जल, मृदा और समुद्र सभी प्रदूषित हो जाते हैं। वैश्विक ऊष्मण बढ़ता है और अम्ल वर्षा बढ़ जाती है। अनुपचारित या अनुचित रूप से उपचारित अपशिष्ट कूड़ा-कर्कट नदियों के प्रदूषण और पर्यावरणीय अवक्रमण का मुख्य कारण है जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य का खराब होना और फसलों की उत्पादकता में कमी आती है। इस पाठ में आप प्रदूषण के प्रमुख कारणों, हमारे पर्यावरण पर पड़ने वाले उनके प्रभावों और विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, जिनसे इस प्रकार के प्रदूषणों को नियंत्रित किया जा सकता है। उद्देश्य इस पाठ के अध्ययन के समापन के पश्चात, आपः - प्रदूषण और प्रदूषक शब्दों को परिभाषित कर सकेंगे ; - विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों की सूची बना सकेंगे ; - प्रदूषण के प्रकार, स्रोत, मानव स्वास्थ्य पर उनके दुष्प्रभाव और वायु प्रदूषण, अन्तः वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने का वर्णन कर सकेंगे ; - जल प्रदूषण, उसके कारण और नियंत्रण का वर्णन कर पायेंगे ; - तापीय उष्मीय प्रदूषण का वर्णन कर पायेंगे ; - मृदा प्रदूषण, उसके कारण और नियंत्रण का वर्णन कर सकेंगे ; - विकिरण रेडिएशन प्रदूषण, उसके स्रोत और खतरों संकेतों का वर्णन कर पायेंगे। 10. वायु प्रदूषण मानव को प्रकृति प्रदत्त एक नि:शुल्क उपहार मिला है और वह है- वायु। यह उपहार सभी जीवों का आधार है। मानव बिना भोजन एवं बिना जल के कुछ समय भले ही व्यतीत कर ले, बिना वायु के वह दस मिनट भी जीवित नहीं रह सकता। यह अत्यंत चिन्ता का विषय है कि प्रकृति प्रदत्त जीवनदायिनी वायु लगातार जहरीली होती जा रही है। शहरों का असीमित विस्तार, बढ़ता औद्योगीकरण, परिवहन के साधनों में लगातार वृद्धि तथा विलासिता की वस्तुएं जैसे- एयरकन्डीशनर, रेफ्रिजरेटर आदि वायु प्रदूषण को लगातार बढ़ावा दे रही हैं। मानव 24 घण्टे में लगभग 22,000 बार साँस लेता है तथा इसमें प्रयुक्त वायु की मात्रा लगभग 35 गैलन या 16 किग्रा है। ऐसी वायु जो हानिकारक अवयवों से मुक्त हो, उसे शुद्ध वायु कहते हैं। वायु के मुख्य संघटकों में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइ ऑक्साइड हैं। उक्त के अतिरिक्त वायुमण्डल में थोड़ी मात्रा में आर्गन या नियॉन जैसी विरल गैसें भी पाई जाती हैं। वायुमण्डल में प्रमुख गैसों की सान्द्रता निम्न प्रकार है- 1. तीव्रऔद्योगीकरणऔरशहरीकरण: शहरीकरणकीतेजीसेदरऔरऔद्योगीकरणभीपर्यावरणप्रदूषणकेप्रमुखकारणहैंक्योंकिवेपौधोंऔरपौधोंकोनुकसानपहुंचातेहैं, जोजानवरों, मनुष्योंऔरपारिस्थितिकीतंत्रकोनुकसानपहुंचातेहैं। 5. . .

Next

पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध Essay on Environment Pollution in Hindi

about environmental pollution in hindi

. . . . . .

Next

पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध, हिंदी में: environmental pollution essay in hindi, meaning, information, speech, effect, 100 words, 200 words, 500 words

about environmental pollution in hindi

. . . . .


Next