10 lines on mela in hindi. Write 10 lines about mela in h in English with examples 2022-10-22

10 lines on mela in hindi Rating: 7,3/10 1097 reviews

मेला एक प्राचीन भारतीय पर्यटन स्थल है। यह हर साल हजारों लोगों के हस्तक्षेप में होता है। मेले में विभिन्न प्रकार की मसौदों, नृत्य, संगीत, खेल और खाद्य पदार्थ होते हैं। मेले में संग्रह की जाने वाली वस्तुएं भी बेची जाती हैं। मेला एक सामुदायिक स्थान होता है जो लोगों को साथ में होने के अवसर प्रदान करता है। यह भारत में हर जगह पर मनाया जाता है, लेकिन यह सबसे ज्यादा हिन्दुस्तान में मनाया जाता है। मेला भारत की प्राचीन संस्कृति और तंत्रिका को जागरूकता प्रदान करता है। मेले का महत्व समृद्ध संस्कृति और संस्कृ

10 Lines On Mela In Hindi

10 lines on mela in hindi

हमारे गांव में भी साल में दो बार रामलीला मैदान में मेला लगता है. Mark Twain, famous American writer visited Prayag in 18 th century and was deeply influenced by the festival and believed that he had never seen power of faith working in such a manner for crores of people during Kumbh. Set 2 1 Sodal Baba Mela is an important festival that is celebrated in Jalandhar, Punjab, organized to pay homage to the great soul Sodal Baba, a local deity. मेले में कुछ दुकानदार चिल्ला-चिल्लाकर आइसक्रीम और खाने की वस्तु में भेजते रहते हैं हम उनसे कुछ आइसक्रीम और चाट खरीदकर बड़े चाव से खाते है. Even today circus games are held in many places but very few. मैं और मेरे मित्र मेले वाले दिन सुबह ही मेले में नए कपड़े पहन कर और तैयार होकर मेले में पहुंच गए.

Next

Write 10 lines about mela in h in English with examples

10 lines on mela in hindi

मेले में बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू हमारा मन ललचा रही थी. Music of Rajasthan can be heard. कुछ और आगे बढ़ने पर मेले में घरेलू सामान की दुकानें लगी हुई थी मैंने वहां से मां के लिए एक चिमटा और कुछ बर्तन खरीदें. Pushkar is very important for the lake. मेले वाले दिन हम सुबह-सुबह नए कपड़े पहन कर तैयार हो जाते हैं फिर मैं अपने दोस्तों के पास जाता हूं फिर हम सब मिलकर मेले में जाते है.

Next

मेला पर निबंध

10 lines on mela in hindi

You can add these lines in your essays and paragraph writing in your exam as well as in the school competition. मेले के कई प्रकार होते है। जैसे सांस्कृतिक , धार्मिक , व्यापारिक मेला आदि।. Gin is greatly enjoyed. मेले में एक तरफ प्रदर्शनी लगी हुई थी जहां पर कल ही लोग जा रहे थे लेकिन हमने प्रदर्शनिया जाकर देखी वहां पर अलग-अलग विषयों प्रदूषण, जल बचाओ, स्वच्छता अभियान आदि पर प्रदर्शनियां लगी हुई थी जो कि बहुत ही रोचक ढंग से सजी हुई थी. उन सभी कार्यक्रमों को हम बड़े चाव से देखते है. मेलों में दुकानदार दूर-दूर से अपना सामान बेचने आते है.

Next

10 Lines on Pushkar Mela

10 lines on mela in hindi

मेले वाले दिन हम नए कपड़े पहन कर सुबह सुबह तैयार हो जाते है. मेले में बहुत भीड़ भाड़ थी और संध्या का समय होने के कारण अधिक लोग मेले में आ रहे थे इसलिए वहां पर धक्का-मुक्की बहुत बढ़ गई थी. Ten Lines on Sodal Mela Set 1 1 Baba Sodal Mela is a religious fair which is held annually in Jalandhar city of Punjab. इस दिन हमारे गांव में बहुत चहल पहल रहती है. हमारे गांव में भी हर साल दो से तीन मेलों का आयोजन होता है इसमें प्रमुख रुप से हमारे लोक देवता रामदेव जी का मेला लगता है. कुछ लोग बड़े झूले पर झूल रहे थे जैसे ही झूला ऊपर जाता हूं लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और हंसी खुशी झूले का आनंद ले रहे थे. This is the festival to remember the day when Baba Sodal, a local deity of Jalandhar city appeared before the devotees.

Next

10 Lines on Kumbh Mela in Hindi

10 lines on mela in hindi

हम दिन भर मेले में रहकर उस का आनंद उठाते है. Like sweet shops, shops of spicy things, besides toys, clothes, utensils and different types of shops. भारत में मेलों का आयोजन पुराने जमाने से ही किया जाता रहा है इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि इस दिन लोग आपस में मिलजुल सकते हैं और अपने जीवन की समस्याओं को भूलाते हुए जीवन का आनंद ले सकते है. मेले में चारों चारों तरफ दुकानदार चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को अपना सामान खरीदने के लिए लुभा रहे थे. संध्या के समय होने के कारण मेले में अधिक भीड़ हो गई थी इसलिए स्कूल के NCC के विद्यार्थी व्यवस्था संभालने में लगे हुए थे और अगर कहीं किसी का झगड़ा हो रहा होता तो वहां पर पुलिस भी व्यवस्था संभालने के लिए लगी हुई थी. मेलों को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह है बच्चों में होता है क्योंकि उनको वहां उनको मनपसंद खिलौने एवं आइसक्रीम झूले झूले को मिलते है.

Next

10 Lines on Sodal Mela for Children and Students

10 lines on mela in hindi

दशहरा के दिन हमारे विद्यालय की छुट्टी होने के कारण हम पूरे दिन मेले में ही रहते है. Women who wish to have a child come to worship Sodal Baba to get their blessings to have a child. झूलो को देखकर हमारा मन में झूला झूलने को करने लगा इसलिए हमने भी बड़े वाले झूले की टिकट ली और झूले में बैठ गए झूला जैसे ही ऊपर जाता हमें बहुत अच्छा लगता लेकिन जैसे ही गांव नीचे की ओर आता हूं तो डर भी लगता लेकिन झूला झूलकर बहुत आनंद आया. ऐसा मेला मैंने कभी नहीं देखा था यह मेला सदा के लिए मेरी यादों में बस गया है. After reading these lines you may know everything about Kumbh Mela. इसके बाद हमने कुछ गोलगप्पे खाए और रंग बिरंगी आइसक्रीम खाकर बहुत मजा किया.

Next

10 Lines On Mela (Festival) In Hindi And English Language

10 lines on mela in hindi

आजकल शहरों में लोगों के मनोरंजन के लिए कुछ मेले ऐसे भी आयोजित करती हो जाते है जिससे शहर के लोग अपनी चिंता भरी जिंदगी से चिंता मुक्त होकर मनोरंजन कर सकें. मेले में पहुंचते ही सभी जगह शोरगुल होता रहता है और बहुत ही भीड़ भाड़ रहती है. भारत में बड़े कुंभ के मेले से लेकर छोटे मेले हर साल लगते है कुछ मेले महीनों तक चलते हैं और कुछ एक-दो दिन और कुछ एक ही दिन तक चलते है. Various kinds of arrangements are made by the local administration for the ease and comfort of pilgrims who come here to attend the one-day carnival of their deity Sodal Baba. हमारे भारत में सब से बड़ा मेला कुंभ का मेला मना जाता है। इस मेले को देखने के लिया लोगो बहुत दूर दूर से आते है क्योकि यह 12 सालो में एक बार लगता है। 6.


Next

10 Lines on Kumbh Mela for Children and Students of Class 1, 2, 3, 4, 5, 6

10 lines on mela in hindi

Travelers come from far and wide to take a dip in the sacred lake. बच्चो के लिए जब मेले का समय आता है तो बच्चे ख़ुशी से उछल पड़ते है। 5. Haridwar, Ujjain, Nashik and Prayagraj. इनमें मुझे सबसे स्वादिष्ट समोसे और कचोरी लगी. अगर आप को मेला पर निबंध लिखना है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए हो हम आज आप सभी के लिए मेला पर निबंध लेकर आए है। जिसे से आप को मेला पर निबंध लिखने में कोई मुश्किल नहीं होगी आप हमारे इस आर्टिकल से लिख सकते हो। भारत में मेला का बहुत महत्व है। यह पर हर जगह मेला का आयोजन किया जाता है। मेला बहुत ही आकर्षित स्थान होता है। जहां पर बहुत सरे लोगो का जमावड़ा होता है। मेला कई प्रकार के होते है जैसे की कुंभ का मेला, धार्मिक, और भी मेला होता है। मेला गाँव और शहर दोनों जगहों पर लगता है। जब हम मेला देखने जाते है तो हम अपनी सारी चिंतए को भूल कर हम अपने परिवार के साथ और दोस्तों के साथ मिल कर मेला देखने निकल जाते है। मेला एक ऐसी जगह है। जहां पर लोगो अपनी चिंतए को भुला कर ख़ुशी के कुछ पल जीने लगता है। आज भी गाँव के लोग एक साथ मिल कर मेला देखने जाते है और बहुत आंनद लेते है। मेला आज भी लोगो को बहुत पसंद है। जब कुंभ का मेला लगता है तो लोगो बहुत दूर-दूर से आते है। क्योकि कुंभ का मेला 12 सालो में एक बार कुंभ के मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में बहुत भीड़ होती है। आना-जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस वाले खड़े होते है। मेला पर निबंध 1. People belonging to all age groups young and old, strong and weak endure and perform many rituals and spiritual practices in cold weather. इस मेले का आयोजन इतना भव्य होता है कि आस-पास के गांव वाले भी इस मेले को देखने आते है.

Next